गोंडा ,विपक्षीगण ने घर में घुसकर महिला से जबरन किया क्षेण खाड़ । प्राथिनी के पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर दिल्ली में रहते हैं , प्राथिनी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है। विपक्षी गण जयप्रकाश पुत्र गण प्रताप नारायण जो की प्राथिनी के ही गांव के हैं । जमीनी विवाद चल रहा है इसी रांची स्कूल लेकर दिनांक 23। 1 ।2024 को जब ठंड अपने विकराल रूप में थी । और प्राथिनी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने छप्पर के घर में सो रही थी। उपरोक्त विपक्षीगण बदनियती से रात करीब 3:00 बजे रात करीब 3:00 बजे प्राथिनी के फूस की टटीया हर कर घर में घुस आए तथा प्राथिनी का मुंह दबाकर अश्लील हरकत करने लगे। प्राथिनी के बच्चे जाग गए तथा रोने लगे तब विपक्षीगण प्राथिनी को नंगी हालत में उठाकर अपने घर ले गए । तथा बेइज्जत करने का प्रयास किया प्राथिनी
के बच्चों के चिल्लाने की वजह से आस-पास पड़ोस के लोग भी जाकर इकट्ठा हो गए। गांव के तमाम लोगों को देखकर विपक्षीगण द्वारा प्राथिनी को गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडा वह धारदार हथियार से मारा गया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए अर्ध नग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया। प्रार्थिनी ने थाने पर शिकायत दर्ज की लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं किया गया तब प्रार्थिनी ने अपर पुलिस अधीक्षक के यहां तहरीर दिया । मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा