आज दिनांक 28/01/2024दिन रविवार को नवजीवन हॉस्पिटल नानपारा बहराइच में पुलिस भर्ती परीक्षा मार्गदर्शन मॉक टेस्ट

  • आज दिनांक 28/01/2024दिन रविवार को नवजीवन हॉस्पिटल नानपारा बहराइच में पुलिस भर्ती परीक्षा मार्गदर्शन मॉक टेस्ट नवजीवन हॉस्पिटल नानपारा बहराइच के डायरेक्टर डाक्टर आर आर निषाद जी, डॉक्टर मनोज निषाद जी,(प्रोफेसर के डी सी बहराइच)एडवोकेट छैल बिहारी निषाद जी (महासचिव जलांचल प्रगति पथ संस्थान), बृजेश साहनी जी, रोहित कश्यप जी, विक्रम निषाद सर, के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। बच्चों में काफ़ी सुधार और उत्साह देखा गया। इतनी अधिक ठंडक, कोहरा छाया होने के बौजूद भी बच्चों ने मॉक टेस्ट में भाग लिया। अन्त में बच्चों को तैयारी करने और अच्छे नम्बर लाने और समय का विशेष ध्यान रखने के टिप्स बताएं गए।

 

 

रिपोर्टर सुमन राय

Related posts

Leave a Comment