*#अयोध्या से बड़ी खबर#*  ——————————–

*#अयोध्या से बड़ी खबर#*

——————————–

*#श्रीराम मंदिर भव्य प्राण प्रतिष्ठा के ठीक चौथे दिन य कहे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर,गौ तस्करो के कहर से कांपी धर्म नगरी नहीं है सुरक्षित गौ माता#*

_____________________________________

*#वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाखों लाख रुपए खर्च कर गौशालाओं का कराया गया निर्माण,जिसमें बेजुबान गौ माता की देखभाल व हो सके परवरिश#*

**************************************

*#लेकिन बेजुबान गौ माता गौशाला न पहुंचकर पहुंच रही मौत के घाट#*

 

*यह मामला जनपद के कोतवाली बीकापुर व थाना हैदरगंज की सीमा के मध्य विशुही नदी स्थित माझा सोनौरा तथा कूरेभारी का है।*

 

जहां पर नदी के दोनों पटरियों पर बड़े पैमाने पर जानवरों के कंकाल व गले में बांधी जाने वाली रस्सी बड़ी संख्या में मौजूद वहीं ग्रामीण क्षेत्र वासियों में भारी अक्रोश

 

जहां पर सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह, बीकापुर कोतवाल लालचंद सरोज,हैदरगंज थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद,चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह एवं तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, हल्का लेखपाल अवधेश मिश्रा

 

जहां मौके पर सूचना उपरांत पहुंचे *भाजपा के जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत*,प्रधान अनिल राजपूत,श्रवण कुमार शर्मा,ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा,संतोष तिवारी,प्रिंस पांडे,मनीष सिंह,शंकर शर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे वहीं जानकारी उपरांत पहुंचे गौरक्षा बिश्व-हिन्दू-परिषद *प्रेम नारायण (लल्लू तिवारी) काशीप्रांत*

 

बड़ी मुश्किल से किसी तरह ग्रामीणों को कानूनी कार्यवाही का आश्वासन देकर समझा बुझाकर आक्रोश शांत कराया एवं पशु चिकित्सक को बुलाकर मृत पशुओं के अवशेष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कराई गई तथा जेसीबी द्वारा गड्ढा खुदवा कर दफन करवा दिया गया

 

वही जब मामले की जानकारी जनपद के पत्रकारों को हुई तो क्षेत्राधिकारी बीकापुर व थाना प्रभारी हैदरगंज से जब पत्रकारो के द्वारा जानकारी लेने पर सही जानकारी न देते हुए मामले पर कतराते नजर आए

 

वहीं जब पत्रकारों के द्वारा थाना प्रभारी हैदरगंज अरशद खान से बड़ी संख्या में कंकाल की बात पूछी गई तो थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि कुत्तों के द्वारा कंकाल को नदी की दोनों पटरियों पर बिखेरा गया है,वही जब अन्य साथी के द्वारा क्षेत्राधिकारी से गले रस्सी बड़ी संख्या में होने की सूचना है तब क्षेत्राअधिकारी ने बताया कि जो कंकाल लाद कर बांधते हैं वही रस्सी है। जो पत्रकार की मोबाइल में हुई बखूबी टेप हुई

 

वही जब आज पत्रकारों के द्वारा मामले की जानकारी बीकापुर प्रथम से जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी सुनील राजपूत व सहयोगी ने क्या कुछ बताया व अपनी मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से न्यूज़ चैनल के माध्यम से की गोवंश की हत्यारो व हैदरगज पुलिस की हथियारों से मिली भगत व साथ-साथ सबसे बड़ी बात बताई पंचायत जी ने कहां की पुलिस कर्मियों के द्वारा *बंदूक दिखाकर एनकाउंटर की बात सीधे-साधे व्यक्तियों पर की गई* ऐसे पुलिस कर्मियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की

 

वहीं गौ गौरक्षा बिश्व-हिन्दू-परिषद *प्रेम नारायण (लल्लू तिवारी) काशीप्रांत* ने क्या कुछ बताया जिसे सुनकर आपकी रूह कब जायेंगी एवं सूबे के मुख्यमंत्री आदित्य योगी पत्रकारों से मुखातिब होते हुए इन अधर्मियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की और बताया कि जब हमारी माता नहीं सुरक्षित है तो हम गौ माता की न्याय के लिए आत्महत्या कर लेंगे या फिर इन अधर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिनकी कई पुस्त आने वाले समय में गौ माता की हत्या पर नजर ना डालें

 

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment