लखनऊ के कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में की गई व्यापार मंडल की बैठक ।
वहीं लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद,ऐडिशनल स्पेटर ब्रजेश यादव ,एसी ,पी , कैसरबाग,अभय प्रताप मल्ल, नज
मोलवीगज चौकी प्रभारी, सुरेन्द्र कुमार, नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम,एस, आई,सुरसुरी, शुक्ला,जगनेष, सिंह,एस,आई अमीनाबाद थाना लखनऊ,
25=01=2024, को थाना अमीनाबाद में व्यापार मंडल के सभी सम्मानित लोगो को बुलाकर कि गई एक बैठक,
वहीं पछतरृवी 26जनवरी को शाह कुशल निपटाने के लिए एसी पी,कैसरबाग,ने सभी व्यापारियों को बुलाकर इस पछतरृवी 26 जनवरी को शाह कुशल निपटाने के लिए सबसे की मीटिंग और सभी को सूचित किया गया किसि भी तरह की कोई समस्या हो तो तत्काल थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद और उनकी टीम को सूचना दे किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े
इस कार्यक्रम को अच्छे से निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । उपस्थित, नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम,दीपक, सिंह,हमराही, मोलवीगज चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, हमराही, शैलेन्द्र,दीपक कश्यप,हिवेट रोड चौकी प्रभारी, एस एस आई, प्रहलाद,शाह आलम एस आई,गगन, रनबीर,भुपेंद्र,ब्रजेश यादव,विजय, सत्येन्द्र,मालखान, जगनेष एस एस आई ,सुरसुरी शुक्ला। अमीनाबाद,व अन्य टीम थाने की मौके पर रही मौजूद,
व्यापारि सुनील दुबे।
अतुल तिरपीठी महा मंत्री, व्यापार नेता।
अंकुर गुप्ता व्यापारी।नेता।
आसिफ उल्लाह समाज सेवी।
जितेन्द्र सोनकर व्यापारी नेता।
साबिर हुसैन।व अन्य व्यापारी रहे मौजूद