*नवागंतुक कोतवाल बृजेश कुमार मौर्य हुए मीडिया से रूबरू दलाल मुक्त रहेगी भीरा कोतवाली* 

*नवागंतुक कोतवाल बृजेश कुमार मौर्य हुए मीडिया से रूबरू दलाल मुक्त रहेगी भीरा कोतवाली*

 

*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार लखीमपुर खीरी*

 

 

भीरा खीरी! थाना फरधान से आए नवागंतुक एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने भीरा कोतवाली का संभाला चार्ज चार्ज संभालने के बाद बुधवार को पड़रिया तुला पुलिस सहायता केंद्र पर मीडिया से हुए रूबरू उन्होंने बताया मैं मूल रूप से जनपद चंदौली का निवासी हूं 2013 से पुलिस फोर्स में जॉइनिंग हुई उसके बाद विभिन्न थानों की कमान संभाली उसके उपरांत जनपद लखीमपुर खीरी इससे पहले थाना फरधान और अब कोतवाली भीरा का चार्ज मिला है ।

प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर दलाली होने नहीं दी जाएगी वहीं फर्जी मुकदमे किसी कीमत पर नहीं लिखे जाएंगे दबाव भी किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा अपराध और अपराधियों पर हर कीमत पर अंकुश लगाया जाएगा शासन की मंशा के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर हर फरियादी की सुनबाई प्रतिदिन की जाएगी, महिला अपराध पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा सामाजिक अपराध सट्टा गोकशी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।अपराध पर अंकुश लगाना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।

वहीं उन्होंने कहा क्षेत्र में बंद पड़े सभी सीसीटीवी कैमरे शीघ्र ही चालू किए जाएंगे जिसकी निगरानी कोतवाली से की जाएगी उन्होंने मीडिया से सकारात्मक सहयोग करने की अपेक्षा की है ऐसी खबरों का प्रकाशन ना करें जिससे आपसी सामंजस खराब होने की संभावना हो

कोतवाली भीरा आपकी है बगैर आपके सहयोग के सब अछूता है।

इस मौके पर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मौर्य,पुलिस सहायता केंद्र पडरिया तुला चौकी पर तैनात एस आई संदीप कुमार, आरक्षी चंद्र मोहन त्यागी,अरविंद कुमार,वही क्षेत्रीय पत्रकार सूरज सिंह,राम निवास मिश्रा,जितेंद्र भारद्वाज, सोनू शुक्ला,विकास वर्मा,ऋषिकेश शर्मा,अंतिम सिंह, विनोद कुमार,हरीश मौर्य,अतीश कुमार, देवेन्द्र कुमार, श्याम जी शुक्ला, सहित सभी क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment