*विश्व हुन्द परिषद के कार्यकर्ताओ ने हनुमान मंदिर मे किया चालीसा पाठ,विधायक ने फोड़े 101 नारियल।*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी मुख्यालय स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर मे मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के कुसमी प्रखंड अध्यक्ष संतोष गर्ग सहित कुसमी के कार्यकर्ताओ के द्वारा मंदिर मे हनुमान चालीसा पाठ किया, जिसमे कुसमी मुख्यालय के व्यापारी एवं आसपास के नागरिक उपस्थित थे और मंदिर मे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जहां धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम सहित कुसमी के सैकड़ो लोग इस हनुमान चालीसा का पाठ मे शामिल हुये इसके बाद विधायक के द्वारा 101नारियल तोड़ा गया और प्रसाद वितरण किया है वही हनुमान चालीसा पाठ में कुसमी के पाठ पूजन मे भाजपा पोड़ी मंडल अध्यक्ष अनीता सिंह ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिहं आजाद,समाजसेवी विवेक शुक्ला, शंभू गुप्ता ,राजेंद्र शुक्ला, मुरारी सिंह मनमोहन उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता दौलत प्रसाद गुप्ता गुरुनानक गुप्ता मनोज गुप्ता राम प्रकाश गुप्ता शिवनाथ नापित लालू पनिका दिनेश सेन अमित श्रीवास्तव रज्जन गुप्ता रामपाल केवट,संतलाल साकेत सहित शैकडो लोग शामिल थे।