प्रेसविज्ञप्ति
अयोध्या आनंद त्रिपाठी की 2024 मे दो नई फिल्म मे करेंगे अभिनय और तीन फिल्मे होंगी रिलीज…….
अयोध्या मे बिगत एक दशक से पत्रकारिता कर रहे आनंद वेदांती त्रिपाठी से उन्ही के साथी पत्रकार ने ज़ब पूछा तो अगले साल का क्या प्लान है तो उन्होंने कहा प्लान तो प्रभु का है एक साथ दो फिल्मो मे अभिनय मिला है बाकी वही जाने क्या उसमे मिलना है कह के मुस्कुरा दिए आगे कहा की अभी हाल ही मे मनमोहन भाई के निर्देशन मे महापागल आशिक की शूटिंग पूरी हो गई जिसमे मेरा दरोगा की भूमिका मे लगभग 15 मिनट का रोल है लेकिन अगली फ़िल्म जो की जनवरी के ही लास्ट मे शुरू हो रही है जिसकी स्टोरी रेडी है लेकिन फ़िल्म के नाम पर अभी विचार चल रहा है उसमे मनमोहन जी ने मुझे मुख्य भूमिका मे रखा है उनका मे ह्रदय से शुक्रिया करता हूँ जिसने मुझे इतना बड़ा मौका दिया साथ ही देवरिया के रहने वाले एक बड़े फ़िल्म डायरेक्टर ने भी मुझे अपने फ़िल्म मे कास्ट किया है l ये सभी उपलब्धि मेरे जीवन के लिए असाधारण सी लगती है यही कहूंगा की ईश्वर जो भी करता है उससे बेहतर कुछ नहीं होता मे ज़ब पत्रकारिता के छेत्र मे आया तो लोगो ने यही कहा अरे इतना पढ़ लिख के यही करना है लेकिन ये सब इसी छेत्र की ही उपलब्धि है मुझे याद है मेरे बचपन के दिनों मे या तो लोगो के मन मे सचिन तेंदुलकर बनने की इच्छा होती थी या शाहरुख खान इन दोनों की तुलना का न कोई था न शायद हो लेकिन उनके मार्ग मिलाना भी मेरे लिए बहुत बड़ी ईश्वर की कृपा का संकेत है l वैसे तो यह वर्ष सोमवार से शुरू हो रहा है तो रहा जो की मेरे प्रभु भोलनाथ का दिन है जो मेरे लिए सदैव लकी रहा है l