बीसी सखियों ने विशिष्ट करेस्पॉन्डेंस महिला उत्थान समिति की जिला अध्यक्ष शालिनी मिश्रा जिला संरक्षक विवेक बाजपेई जिला सचिव सहनाज बेगम , जिला कोषाध्यक्ष वंदना , जिला मंत्री वीना के नेतृत्व मे बैठक की जिसमे बहुत से महत्वपूर्ण मुद्दों पर. चर्चा की जिसमे बीसी सखियों ने बताया की बैंक कर्मी सही से व्यवहार नही करते हैं डिवाइस सही तरीके से काम नही करती है और मानदेय को लेकर सभी ने समस्या को बताया । इसके पहले भी बीसी बहने इको गार्डन मे धरना प्रदर्शन दे चुकी है लेकिन सरकार ने अभी तक इनके हित मे किसी भी तरह का प्रयास नही उठाया है कि जिससे इनका जीवन यापन सूचार रूप से चल सके अब सभी बीसी बहने एक बार फिर से अपनी मांगो को लेकर धरने की तैयारी जोर शोर से करने लगी है अगर इनकी मांगो को नही माना जा रहा है तो एक बार फिर से इको गार्डन मे धरने पर बैठने के लिए तैयार इनके मागे मुख्यता इस लेटर के माध्यम से है सभी बीसी बहनो का कहना है मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है सरकार हम सभी की मांगो को जरूर पुरा करेगी जिला बहराइच के फखरपुर में मीटिंग की गई
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...