*भारतीय मजदूर किसान संगठन राष्ट्रवादी के राषट्रीय अधयक्ष माननीय सुरेंद्र शर्मा जी के दिशा निर्देश पर*19/12/2023 को* जिला बहराइच में आज जिलाधिकारी कार्यालय धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष नसीब अली जी के नेतृत्व में मासिक बैठक बुलाई गई जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित होकर अपनी अपनी समस्सिओं को रक्खा और चर्चाएं किं नगर अध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी महोदया भारती मजदूर किसानों को कम्बल वितरण करवाएं एवं जिला अध्यक्ष नसीब अली ने कहा कि जिलाअसपताल कि समस्याओं को लेकर मरीजों की संगठन द्वारा देखभाल किया जाएगा व जिला असपताल में होने वाले भ्रटाचार से प्रसाशन को अवगत कराया जाएगा वहीं जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा संगठन मांगे करता रहा है जैसे की नाली खरंजा सड़क छुट्टा जानवर साफसफाई सस्ती विजली पानी गन्ना भुगतान खाद बीज पेयजल भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारीयों को अवगत कराते रहे हैं बैठक में सभी ब्लाक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी सदस्य गण भारी संख्या में उपस्थित रहे वही महिलाओं को निशुल्क दवा भी वितरण किया गया ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...