गौरी-साक्षी बहनों की जोड़ी ने मचाया धमाल …

गौरी-साक्षी बहनों की जोड़ी ने मचाया धमाल …

मेरे बालाजी सरकार डंका बाजें मेंहदीपुर में, रोहित शर्मा

 

बालाजी के जागरण में झूमे भक्त…

गोंडा

श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार की रात्रि श्री मेंहदीपुर बालाजी के नाम रहा।शहर के नगर कोतवाली के सामने श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार द्वारा दि हेरिटेज इन पर छठवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें भजनों की शुरुआत जनपद के सुप्रसिद्ध भजन गायक रोहित शर्मा दीपक ने गाया ”’ देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ … लाल लंगोटो हाथ में सोठो .. कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है …पलकें ही पलकें बिछाए गे एक दिन बालाजी घर मेरे आयें गे …मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेगे ..फिर मथुरा-वृंदावन से चलकर गोन्डा जनपद में पहली बार आयी भजन गायिका गौरी – साक्षी की जोड़ी ने भजनों की हाजिरी लगाई।

आर एस एस के नगर कार्य धर्मेन्द्र जी ने आयोजक श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए निमंत्रण पत्र दिया और अयोध्या चलने के लिए आह्वान भी किया। जागरण में बाबा का भव्य व मनमोहक दरबार सजा हुआ था। भक्त पंक्ति में लाइन लगाकर बाबा का दर्शन किया और आर्शीवाद लिया। म्यूजिक में विनय म्यूजिशियन ग्रुप रहा।मंच का संचालन रोहित शर्मा ने किया। दरबार पर पं राजनाथ उपाध्याय रहे। जागरण में बलरामपुर, पयागपुर,मोतीगंज, मनकापुर,आदि कई जगहों से बालाजी के भक्त शामिल हुए।इस कार्यक्रम में सुनील रस्तोगी,अजय कसौधन,बीनू कुशवाहा, शानू कसौधन,गौरव,अभिषेक, सत्यम,वेद प्रकाश सोनी,अमन, विवेक सिंह, चंदन आर्य,अविनाश मोदनवाल,शुभम, प्रतीक टंडन, अंकित मिश्रा, अनुराग शर्मा, प्रखर, रोहित,शिवम सहित भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे। संवाददाता ऋषभ मिश्रा‌।

 

 

 

Related posts

Leave a Comment