*स्क्रिप्ट _ बहराइच (उत्तर प्रदेश),,*
*स्लग_ उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच पहुंची डॉक्टर नुजहत हुसैन पूर्व डायरेक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ,,,,*
*एंकर _* उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में “सर सय्यद गर्ल्स इंटर कॉलेज” के 25 साल पूरे होने पर स्कूल द्वारा एक दिवसीय “सिल्वर जुबिली” का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने अलग अलग अपनी प्रस्तुति दिखाई जिसमे ये दर्शाया गया की समाज में हमे किस तरह रहना चाहिए और शिक्षा को कितना महत्व देना चाहिए वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर नुजहत हुसैन पूर्व डायरेक्टर राम मनोहर लोहिया इंटीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वही बच्चो को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की मैं आशा करती हूं की ये इंटर कॉलेज आगे चल कर डिग्री कॉलेज बने वही इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर सय्यद नदीम अख़्तर ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बच्चो को कैसे पढ़ाया जाए इस के बारे में शिक्षकों को अपने भाषण के माध्यम से समझाया और अपने छात्र जीवन के कुछ पल भी साझा किए।
*बाइट _ डॉक्टर नुजहत हुसैन (पूर्व डायरेक्टर राम मनोहर लोहिया इंटीट्यूट), ,,*
*बाइट_ सय्यद नदीम अख़्तर ( प्रो चांसलर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ),*