*लखनऊ संवाददाता नबी अहमद*

*लखनऊ संवाददाता नबी अहमद*
लखनऊ कमिश्नरेट थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0,378/2023/376डी/342/328/323/504/506/ भा,द,वि,में वांछित अभियुक्तगण 1, सत्यम मिश्रा पुत्र चन्द्र प्रकाश मिश्रा उम्र 22 वर्ष नि0,रहीम नगर अण्डा मार्केट ताड़ीखाना सीतापुर रोड थाना मड़ियांव 2, सुहैल पुत्र मुन्ना अली उम्र ,23 वर्ष निवासी शाही खाना खराद खाना विक्टोरिया महल थाना बाजार खाला सुन्नी इन्टर कालेज के बगल में 3, असलम पुत्र हारुन उम्र ,31 वर्ष निवासी। सुन्नी स्कूल। के सामने अनवर विला के बराबर में टुड़ियागज थाना बाजार खाला,को 12घन्टे के अन्दर तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण। किया गया,

श्रिमान पुलिस आयुक्त लखनऊ एस,बी, शिरोडकर महोदय के द्वारा अपराधियो की धर पकड़ जारी है, पुलिस उपायुक्त पछचिमी राहुल राज के निर्देश व अपर पुलिस उपायुक्त पछचिमी चिरन जीव नाथ सिन्हा व सहायक पुलिस आयुक्त चौक सुनील कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण एव कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11=12=2023 को मुकदमा पंजीकृत किया गया मु0अ0स0,378/2023/धारा 376 डी, /342/328/323/504/506/ भा,द,वि,में वांछित गिरफ्तार किया गया,
दिनांक 10=12=2023=को पिड़ित निवासी विभूतिखंड गोमतीनगर लखनऊ ने बताया कि मेरा इलाज के0जी0एम0यू 0 के मानसिक चिकित्सालय विभाग में हो रहा है,मैं दिनांक 05=12=2023को इलाज के वास्ते यहां पर आई थी चूंकि यहां पर पिछले कई महीनों से डाक्टर को दिखाने आती थी इसी दौरान चाय इत्यादि पीने के लिए मैं हास्पिटल के बाहर स्थित सत्यम की चाय की टफरी में चली जाती थी ।इस क्रम में मेरी उससे जान पहचान हो गई थी।
दिनांक 5=12=2023 को जब मैं यहां डाक्टर से मिलकर बाहर आयी तो चाय पीने के लिए सत्यम की दुकान पर गई उसि दौरान मेरा फ़ोन डिस्चार्ज हो गया मैंने यह बात सत्यम को बताई के मेरा फोन डिस्चार्ज हो गया है।
और वहा पर कोई मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट नही था तो सत्यम ने मुझे बताया की मेरे जान पहचान की एक दुकान पर चार्जिंग लगाने को भेजा चार्जिंग लगाने के बाद में वापस सत्यम की दुकान पर आ गई कुछ देर बाद मैंने। सत्यम से कहा कि जो मेरा फ़ोन चार्जिंग पर उसे दिला दो तब सत्यम ऐम्बुलेंस जहां पहले खड़ी थी वहां गया और लौटकर आकर बताया कि वो ऐम्बुलेंस डालीगंज में चली गई है चलो वहां चलते हैं ।मैं उसके साथ डालीगंज पहुंची तब सत्यम ने ऐम्बुलेंस वाले को फ़ोन किया तो पता चला की वह ऐम्बुलेंस आई,टी,चौराहे पर पहुंच गई है ।
तब मैं सत्यम के साथ वहां आई,टी,पहुंची तो वहा पर कोई ऐम्बुलेंस नहीं थी लेकिन सत्यम की चाय की दुकान पर बैठा व व्यक्ति जो ऐम्बुलेंस में फोन चार्जिंग के लिए मेरे साथ ऐम्बुलेंस तक गया था व मौजूद था उसके साथ दो लड़के और भी थे वहां उन लोगो ने मुझे एक सिल्वर रंग की वेगानार गाड़ी में बैठा लिया और मुझे बाराबंकी की तरफ ले जाकर सफेदाबाद के पास एक ढाबा में ले गये वहां इन लोगो ने मुझे जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला दिया फिर वहां से गाड़ी में बैठाकर हाइवे पर आ गये और गाड़ी में ही तीनो ने मेरे साथ गलत काम किया उसके बाद मुझे लखनऊ के मुंशी पुलिया इंद्रा नगर चौराहे पर छौड़कर चले गए।फिर मैं वहां से अपनी सहैली के घर आई चूंकि मैं बहुत डरी और परेशान थी।
वहीं तीनों आरोपी को 00,45 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,

बरामदगी। एक वेगानार कार न0 यूपी 32टी0एन00348सिल्वर कलर ,दो अदद मोबाइल फ़ोन वीवो कम्पनी के तथा 19,830/रूपये
गिरफ्तार करने वाली टीम, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा,थाना वजीरगंज लखनऊ,
अति0नि0 टीकाराम वर्मा।
निरिकक्षक ,राजदेव प्रजापति, सर्विलांस टीम,पछचिम ,
उ0नि0 अशीष बालियान।
उ0नि0 रजनीश कुमार,
हे0का0उदय नाथ, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ,
का08534, उज्जवल सिंह, थाना वजीरगंज लखनऊ,
का01690,राज कुमार थाना वजीरगंज लखनऊ,

Related posts

Leave a Comment