sunny verma Haridwar
News 8791204683
*दिनांक-07-12-23*
*कोतवाली नगर*
*कोतवाली नगर पुलिस द्वारा धर दबोचा एक सटोरिया नगदी की बरामद*
—————————————-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा सट्टे की खाड़ी बाड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भीमगोड़ा खड़खडी से 01 अभियुक्त को मय सट्टा पर्ची, पेन व 3450 ₹ के गिरफ्तार किया गया है जिस संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर 13 जुआ अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
पुनीत शर्मा पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा निवासी नई बस्ती भीमगोडा थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वारपद हरिद्वार
*बरामद माल*
1.3450 ₹, रुपए नगद सट्टा पर्चा आदि
*पुलिस टीम*
1- का0 राहुल
2- का0 शिवानंद