सनी वर्मा हरिद्वार
न्यूज़ 879120 4683
*रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारी तादात में जन चेतना रैली निकालकर ऑनलाइन शॉपिंग का किया जोरदार विरोध प्रदर्शन*
*ऑनलाइन खरीदारी व्यापार से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का व्यापार हो रहा है चौपट संजय चोपड़ा*
हरिद्वार अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी ऑनलाइन व्यापार खरीदारी के विरोध के साथ अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर भारी तादाद में देवपुरा चौराहे से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक जन चेतन रैली निकल कर जोरदार प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते हुए नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराओ कर अपनी चार सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा ऑनलाइन खरीदारी व्यापार से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का व्यापार चौपट होता जा रहा है जो कि अन्याय पूर्ण है संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते ही कहा देश के पांच प्रतिशत रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी हैं जो कि समय-समय पर आबादी के क्षेत्र को रोजमर्रा में फुटकर फ्रूट सब्जी दूध चाय नाश्ता इत्यादि वस्तुएं उपलब्ध कराते चले आ रहे हैं ऑनलाइन व्यापार से देश के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को अपनी आजीविका चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन राष्ट्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत देश के सभी राज्यों की निकायों के माध्यम से स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन फ्रूट सब्जी वेंडिंग जोन रेडी जूता चप्पल के वेंडिंग जोन विकसित किए जाने से शहरी समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा और रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स अपना स्वरोजगार स्वतंत्र रूप से कर सकेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता. डॉ अनिल शर्मा ने रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की चार सूत्रीय मांग का पूर्ण समर्थन किया।
नगर निगम आयुक्त के कार्यालय की घेराओ सभा को संबोधित करते राजकुमार एंथोनी ,मनोज मंडल, तस्लीम अहमद, विकास सक्सेना, प्रद्युम्न सिंह, हरपाल सिंह, प्रिंस साहू, कुंदन कश्यप, शिवम सैनी, हंसराज अरोरा, नीतीश अग्रवाल ,जय सिंह बिष्ट ,मोहनलाल, मनीष शर्मा,लालचंद, विजय गुप्ता,आजम अंसारी ,जमीन अंसारी,पवन कुमार ,जय भगवान सिंह ,रणवीर सिंह ,हर्ष अरोड़ा,चंदन सिंह रावत, गोपाल पनौली, श्रीमती पूनम माखन, कामिनी मिश्रा,पार्वती देवी, पुष्पा दास, सुमित्रा देवी, सीमा देवी ,आशा देवी, श्रीमती सुमन गुप्ता, मंजू पाल, सुनीता चौहान,आदि सहित भारी तादात में लघु व्यापारी शामिल रहे।