जहां एक तरफ बैक के ऐजेन्ट लोगों को फोन पर उनके घर जाकर कर्ज में फंसे हुए लोगों को प्रताड़ित कर रहे वहीं इन बैक के ऐजेन्ट के उपर कोई भी आर बी आई,नहीं ले रहा है

जहां एक तरफ बैक के ऐजेन्ट लोगों को फोन पर उनके घर जाकर कर्ज में फंसे हुए लोगों को प्रताड़ित कर रहे वहीं इन बैक के ऐजेन्ट के उपर कोई भी आर बी आई,नहीं ले रहा है ऐक्शन नाही बैंक के ऐजेन्ट के उपर थानों में दर्ज होता है मुकदमा। बल्कि उल्टा थाने वाले ही पीड़ित पर ही दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज करने को बोलते बैंक वालो गुंडा कम्पनी खोल रक्खी है जहां पर ये गुन्डों को पैसा वसूलने के लिए देते हैं कमिशन इन गुन्डे ऐजेन्ट के लोग लगा लेते फांसी है। बच्चे हो जाते हैं आनाथ।
मिट जाते हैं लोगों की मांग से सिन्दूर।क्यूं नहीं कस रहा है आर बी आई इन लोगो पर शिकंजा क्यूं नही सुनते थाने पीड़ित की फरियाद।यही सबको देखते हुए कर्जा मुक्त अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है के इस कर्ज में फंसे हुए लोगों निकालने के लिए लोगो के साथ खड़े रहने वाले शाहनवाज भारती और उनकी टीम जगह जगह पर लोगों को जागरूक कर रही है,और ऐसे गुन्डे ऐजेन्ट को सबक सिखाने के लिए हर जगह हर तरफ अपनी टीम के साथ जा रहे हैं

 

आज लखनऊ टीम और लखनऊ के प्रभारी जी ने लखनऊ के अमीनाबाद मार्किट में अभियान चलाया जिसमें 700+फॉर्म बाटे गए और online form भी भराए गए.. जनता के बीच में इस अभियान और हमारे कार्य की बहुत सराहना और आभार व्यक्त किया गया ,

Related posts

Leave a Comment