*लखनऊ इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल ब्यूरो नबी अहमद*
लखनऊ के अमीनाबाद हनुमान मंदिर वाली रोड पर बना रक्खी है लोगों ने पार्किंग चलान काटने पर उलझने लगते पुलिस आफिसर से यहां पर के वाहन रोड पर खड़ा करने वाले लोग, जहां एक तरफ जाम स्थिति को सुधारने के लिए,
वहीं अमीनाबाद थाना क्षेत्र कि पुलिस के मना करने के ब वजूद भी नहीं मानते हैं यहा पर के, दुकानदार अपनी दुकान के आगे खड़ा करवाते हैं टू व्हीलर वाहन और अपनी दुकान के सामने लगवाते हैं लोगों की दुकानें पटरी दुकानदार पुलिस के गश्त करने पर हटा लेते हैं अपनी दुकान और फिर जाने के बाद लगा लेते हैं अपनी रोड पर दुकान खड़े कर लेते हैं अपने ढेले नगर निगम को इन लोगो की जांच करनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी सामने नजर आ जाए पट्टी के अन्दर की एलाट की दुकानों को लोग दूसरे को किराए पर देकर ठीक उसी के सामने एक और दुकान लगवाकर कमा रहे हैं पैसा नगर निगम की आंखों में धूल झोंकने का कर रहे हैं ये दुकानदार जगह जगह अवैध पार्किंग हर जगह खड़े छोटे बड़े सभी वाहन अमीनाबाद की पुलिस टीम रोज मेहनत करके जाम की सम्सिया को सुलझाने के लिए रोज मेहनत करके जाम में उलझे हुए लोगो को निकलवाते है,पर वहीं दूसरी तरफ ई रिक्शा चालक भी पीछे न हटने का नाम ले रहे हैं ।