जय श्री राम सभी भक्त जनों की कोशिशों और प्रभु की कृपा से शंकरपुर बजरंग धाम में प्रत्येक शनिवार सुन्दरकांड होना सुनिश्चित किया गया है,

जय श्री राम सभी भक्त जनों की कोशिशों और प्रभु की कृपा से शंकरपुर बजरंग धाम में प्रत्येक शनिवार सुन्दरकांड होना सुनिश्चित किया गया है, प्रभु की कृपा से यह आयोजन हमेशा, निरंतर चलता रहे🙏🏻 इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से,दिनेश शुक्ला जी, अयोध्या प्रसाद गुप्ता जी,रामप्रसाद जायसवाल जी, श्यामलाल केवट जी,सुरेंद्र शुक्ला जी, शामिल हुए, और अन्य भक्त जन शिवम गुप्ता(प्रिंस),पंकज गुप्ता,अंकित गुप्ता, विनीत शुक्ला(माधव),विकास गुप्ता(रोहित),आकाश गुप्ता(मोहित),अमित गुप्ता(ज्ञानू),प्रशांत गुप्ता(मिंटू)पुनीत गुप्ता(छोटू),विनीत गुप्ता,विनीत शुक्ला(जागेन्द्र),सुजीत शुक्ला(टिंकु),अनुज गुप्ता(गोलू),सूरज गुप्ता,घासीराम गुप्ता,सुभाष गुप्ता(बोस),दीपक नाई प्रमुख रूप से शामिल हुए जय श्री राम,जय हनुमान🙏🏻 सभी भक्तों ने भारत के लिये विश्व कप जीतने के लिये प्रभु से प्रार्थना की, भारत विश्व विजयी होगा ये हम सब की कामना है🙏🏻

Related posts

Leave a Comment