गोला गोकर्णनाथ जिला लखीपुर खीरी मोहल्ला ऊंची भूड़ वार्ड नंबर22 भूतनाथ रोड निकट प्रिया गैस एजेंसी के पास मां भगवती का अष्टम् विशाल जागरण किया मानसी म्यूजिकल ग्रुप मुरादाबाद के द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां का आयोजन किया गया , प्रवीण कश्यप ने बताया है हर बार की तरह अबकी अलग ही रहा है सब गायक (श्याम दीवाना खटीमा ने भजन गया चलो बुलावा आया है माता जी ने बुलाया है) (रजनी तिवारी बरेली, भजन गया ऊंचे पहाड़ों से नीचे उतर आओ मां कभी मंदिर से अपने मेरे घर भी आओ मां) (परवेज शुक्ला कानपुर भजन गया( आ गया धरपे तेरे सुनाई हो जाए जिंदगी से दुखों की विदाई हो जाए पानी है सर के ऊपर, मुसीबत अड गई है आज हमको तुम्हारी जरूरत पड़ गई है) इस मौके पर संरक्षक शिव दयाल गुप्ता, महन्त सावन भारद्वाज, अध्यक्ष प्रवीन कश्यप, शिवम कश्यप, कोषाध्यक्ष लालू गुप्ता सोनू गुप्ता, व्यवस्थापक जकील खान, अंकित वर्मा, संजय गुप्ता मनोज मिश्रा अमित गुप्ता आदि भक्त मौजूद रहे..
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...