#मध्य प्रदेश # जिला सीधी तहसील कुसमी के भूइमांड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करैल के ग्राम चंदरसा के (वेलवारी टोला)की समस्या है जो आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है जहां साल भर से बिजली ट्रांसफार्मा जला पड़ा है कई बार विद्युत कर्मचारियो से ग्रामीणों द्वारा बोला गया कि ट्रांसफार्मा जल चुका है लेकिन विद्युत कर्मचारी नजर अंदाज करते गए जो आज तक जला पड़ा है जो सौभाग योजना द्वारा सिर्फ 10 घर के लिए ही लगाया गया है अब आगे की गेहूं फसल बोवाई का समय है खेतो में पानी पलेवा करने की लेकिन किसान बहुत परेशान है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा जल्द ट्रांसफर्मा बदल दिया जाए तो आदिवासी गरीबों का अगली रबी की फसल सही समय में अपना काम कर सकें बिजली न होने से किसान और विद्यार्थी काफी परेशान चिन्तित है कम घर कम कनेक्सन होने के कारण विद्युत विभाग इसे बदले मे लापरवाही कर रही है अब देखना यह होगा की ख़बर के बाद भी बिजली विभाग ट्रांसफार्मा बदलने का काम करती है या यूं ही बनी रहती है देखना दिलचस्प होगा संवाददाता हरिहर यादव एचपी की खास रिपोर्ट ऐसे ही खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब लाइक करें
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...