*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी विधानसभा क्षेत्र 82 धौहनी जिला सीधी मप्र*
सम्मानीय श्री रोहित कुमार प्रजापति ग्राम पंचायत रामपुर ब्लॉक कुसमी । आपको युवा कांग्रेस कमेटी कुसमी के टमसार मंडलम का युवा अध्यक्ष के पद का दायित्व दिया जा रहा है। आप अपने युवा कमेटी के साथ काम करें ।
अपने युवा ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर साहू के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा युवा कमेटी गठित करने की कृपा करें।आप पूर्व में भी पार्टी के प्रति समर्पण भाव से काम कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं।
धन्यवाद
आपका
हँसलाल यादव (अध्यक्ष)
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी।