लखनऊ,का अमीनाबाद बना जाम सिटी,।
जाना माना शहर लखनऊ। जानी, मानी मार्केट अमीनाबाद की बजार ।
पर जाम में फंसे हुए लोग बीच रोडो पर लगी दुकानें बीच रोडो पर खड़े छोटे बड़े सभी वाहन नजीराबाद चौकी इंचार्ज धीरज कुमार निगम की मेहनत धूप हो या छांव थाना अमीनाबाद की पुलिस टीम के साथ करते हैं धीरज कुमार निगम करते हैं मेहनत जाम की समस्या में फंसे हुए लोगों को निकलवाने के लिए करते रहते हैं पैदल गश्त पर नहीं बाज आ रहे ई रिक्शा चालक और नाहि मान रहे हैं,कापी किताबों के दुकानदार मना करने के बाद वजूद भी खड़े करवा रहे हैं अपनी दुकान के सामने टू और फ़ोर विह्ललर वाहन,,,,,,
लखनऊ से क्राईम ब्यूरो नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल