लक्ष्मनपुर लाल नगर घाट पर चौकी प्रभारी भवानीपुर खुर्द श्री प्रमोद सिंह मैं फोर्स के साथ पहुंच कर घाट की सुरक्षा व्यवस्था का लिए जायजा , और दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पत्रकार रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट
इटियाथोक / गोंडा
खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भवानीपुर खुर्द अंतर्गत आने वाली लक्ष्मनपुर लाल नगर घाट का चौकी प्रभारी श्री प्रमोद सिंह ने मैं फोर्स के साथ पहुंच कर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने वाले जगह का निरक्षण किया । और लोगो को विसर्जन करने के दौरान सावधानियां बरतने को कहा। जिसमे ग्राम प्रधान दशरथ प्रसाद राजभर, सुरेंद्र चौहान, अमरजीत तथा तैराकी टीम के अध्यक्ष आनंद कुमार मिश्रा उर्फ डीएम अपनी अन्य पांच सहयोगी के साथ उपस्थित रहे।