गोंडा बार एसोसिएशन चंद्रमणि तिवारी महामंत्री ने 175 वोट से जीत हासिल किये।

गोंडा बार एसोसिएशन चंद्रमणि तिवारी महामंत्री ने 175 वोट से जीत हासिल किये। गोंडा बार एसोसिएशन उमापति शुक्ला 416 व दिवाकर श्रीवास्तव को 385 मत पाकर विजयी हुए । इन्होंने सभी अधिवक्ताओं से जाकर मिले सभी ने जीत खुशी में बधाई भी दिए । साथ में मौजूद, विपिन कुमार शुक्ला ,अश्वनी कुमार मिश्रा ,मनोज कुमार मौर्य ,बालक राम तिवारी, सत्य मोहन सिंह, अशोक मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा ,शेषनारायण मौर्य आज लोग उपस्थित रहे । आइए दिखाते हैं इन्होंने क्या कहा । संवाददाता ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment