*🚘बाजार खाला ऐशबाग चौकी पर पड़ी शनि की दशा लगातार ऐशबाग चौकी में विराजमान रह चुके शिवकुमार के बाद अब चार्ज संभाल रहे हैं सुधाकर पांडे लगातार ऐशबाग क्षेत्र की समस्याओं का दौड़ दौड़ कर कर रहे हैं समाधान सुधाकर पांडे जी कल एक घटना रात में होते-होते बची बैटरी रिक्शा से आज फिर ऐशबाग ईदगाह के पास महिला डॉक्टर की कार पर टक्कर मारकर छोटा हाथी भाग रहा था पीछे से महिला अपनी गाड़ी से डाले वाले को दौड़ा रही थी और उसके पीछे लखनऊ पुलिस ऐशबाग चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे भी दौड़ लगा रहे थे आखिरकार सुधाकर पांडे ने समय न गवाते हुए टेंपो ड्राइवर और टेंपो मलिक को किया गिरफ्तार मामला पहुंचा चौकी शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा लगी सिफारिश करने वालों की भीड़ पर किसी की एक न चाली सुधाकर पांडे ने तत्काल महिला से एप्लीकेशन लिखवाकर आगे की कार्रवाई करने के लिए दिया आश्वासन और ड्राइवर और मालिक को बैठाया चौकी पर🌹*
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...