प्रा0 विद्यालय बस्तोई में बच्चों को सही खाना नहीं दिया जा रहा है

प्रा0 विद्यालय बस्तोई में बच्चों को सही खाना नहीं दिया जा रहा है

आपको बता दें कि जनपद हाथरस की ग्राम पंचायत वस्तोई में प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय मे बच्चों को अच्छा खाना व पूरा खाना नहीं दिया जा रहा है एम डी एम की लापरवाही के चलते बच्चों को सही से खाना नहीं मिल पा रहा है विद्यालय के अध्यापकों की भी चल रही है मनमानी जनपद हाथरस में एम डी एम की बड़ी शिकायत चल रही है लेकिन अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है एम डी एम कई स्कूलों में अध्यापकों की मनमानी चल रही है ग्राम पंचायत बस्तोई प्रधान द्वारा बताया गया 180 बच्चों का खाना बनने के लिए 8 किलो दूध ,ढाई सौ ग्राम तेल ,500 ग्राम टमाटर ,8 किलो चावल, ढाई सौ ग्राम सोयाबीन, 25 ग्राम लालमिर्च और 50 ग्राम धनिया का इस्तेमाल किया जा रहा है क्या 180 बच्चों के लिए बताई गई सामग्री पूरी है
बच्चों द्वारा भी बताया गया है कि सही से खाना नहीं मिल रहा है रोटी सब्जी वाले दिन दो रोटी दी जाती हैं उससे पेट भी नहीं भरता है और मांगो तो अध्यापक मारते हैं डाटते हैं जबकि मध्याह्न भोजन योजना के तहत राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा बच्चों को अच्छा पौष्टिक भोजन उपलब्ध करना है लेकिन सरकार की योजनाओ को पलीता लगाया जा रहा है अब देखना यह होगा कि अधिकारी क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं

विध्यालय के बारे में जानकारी देते ग्राम पंचायत बस्तोई प्रधान रेशमपाल सिंह व हरप्रसाद वृद्ध ग्रामीण की वाइट-

बेसिक शिक्षा अधिकारी की वाइट-

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment