*#न्यूज़ फ्लैश अयोध्या#*

*#न्यूज़ फ्लैश अयोध्या#*
———————–
*#आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेरी माटी मेरा देश#*
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
*विकासखंड मुख्यालय हैरिग्टनगंज पर खंड विकास अधिकारी अनिशि मणि पांडेय की अध्यक्षता में हुआ तिरंगा मय बिकास खण्ड मुख्यालय*
****************************************
*जहां पर भारी संख्या में भब्य तिरंगा यात्रा विकासखंड मुख्यालय से चिखडी चौराहे तक*

यह तिरंगा पद यात्रा दोपहर 1 बजे गाजे-बाजे और डीजे की देशभक्ति धुन पर देशभक्ति की भावना से जागृत हो उठा।

इस तिरंगा पदयात्रा में हैरिग्टनगंज के सभी वर्ग के हजारों की संख्या में महिला-पुरुष ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

तिरंगा पदयात्रा को लेकर बाजारवासियो के लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

पद यात्रा में खण्ड विकास अधिकारी अनिशि मणि पान्डेय,एडीओ पंचायत अरबिन्द कुमार,एडीओ आईएसबी अबिनाश चतुर्वेदी,एडीओ को आपरेटिव अवधेश कुमार वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी राम भवन वर्मा,जय सिंह यादव,मुकेश मौर्या, राहुल कुमार,अभिमन्यु,देवेंद्र पान्डेय,विमल कुमार,महेश कुमारमार,जय सिंह यादव,मुकेश मौर्या,अभिमन्यु,देवेंद्र पान्डेय,राकेश वर्मा,जय सिंह,भूपेंद्र तिवारी,संतोष यादव,रंजीत कुमार,बिनोद कनौजिया,बिमल कुमार,बिजय कुमार,अंकित वर्मा व सफाई कर्मी बृजभूषण यादव,गंगा राम यादव,रणजीत यादव,देवी दयाल,अमरेंद्र यादव,रामकिशन,शैलेंद्र वर्मा,राजेंद्र प्रसाद,धर्मेंद्र कुमार वर्मा,देवी प्रसाद, उमाशंकर,शिव कुमार,राम देव,राम कुमार, राजकुमार शर्मा,रामसिंह यादव सहित ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह कार्यकत्री भारी संख्या में रही मौजूद

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भव्य तिरंगा पद यात्रा रैली का आयोजन किया गया।

तिरंगा पद यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल रही इस यात्रा में शरीक होनेवाले तमाम लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment