*दिनांक 07 अगस्त 2023*
1/ शिवगढ़ निवासी उमाकांत त्रिपाठी जी एवं उनके पिता जी के स्वास्थ्य का हाल चाल लेने उनके घर पहुंचे।
2/ साईंनटेपरा में चौपाल लगाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की अपील की।
3/ महेशपुरवा निवासी प्रकृति बाजपेई के पिता जी का ऑपरेशन होने की सूचना पर स्वास्थ्य का हाल चाल लेने उनके घर पहुंचे।
4/ वीरशाहपुर निवासी रवींद्र मिश्रा जी के स्वास्थ्य का हाल चाल लेने उनके घर पहुंचे।
5/ रेहुआ मंसूर निवासी अंशुमान उर्फ राहुल शुक्ला की माता जी के स्वास्थ्य का हाल चाल लेने बिटाना & चंद्रावती हॉस्पिटल पहुंचे।
*डॉ राजेश तिवारी एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी 285 विधानसभा क्षेत्र महसी/सदस्य पीसीसी (उत्तर प्रदेश कांग्रेस) जनपद बहराइच*