*उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली (1-8)*
*में अभिभावक -शिक्षक संघ गोष्ठी का हुआ आयोजन*
*रिपोर्टर सुमन राय
बैठक का संचालन रामसुमिरन सह अध्यापक ने किया
संवाददाता*उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली (1-8)*
*में अभिभावक -शिक्षक संघ गोष्ठी का हुआ आयोजन*
बैठक का संचालन रामसुमिरन सह अध्यापक ने किया
बहराइच,मिहिपुरवा! तहसील मोतीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली (1-8) में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक की गई। बैठक में अभिभावक व शिक्षकों के बीच आपसी विचार-विमर्श कर विद्यालय के विकास व बच्चों में गुणवत्ता शिक्षा देने की बात कही गई। अभिभावकों ने बैठक में बच्चों को समय पर भेजने की बात कही। विद्यालय के शिक्षक ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को लेकर संकल्प लिया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने व साफ-सुथरे पोशाक पहनाकर स्कूल भेजने का सुझाव दिया। शिक्षकों ने अभिभावकों को सरकारी विद्यालय के प्रति सकारात्मक सोच के साथ बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने एवं बच्चों के एडिमीशन रजिस्ट्रेशन हेतु उपस्थिति अभिभावकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रवण कुमार सिंह शंकुल प्रभारी(प्रधानाध्यापक),अरुण अरुण मिश्रा सह अध्यापक,अरुणकुमार सिंह सह अध्यापक, सर्वजीत पाठक सह अध्यापक, कमलेश पाण्डेय सह अध्यापक, मगन बिहारी सिंह सह अध्यापक, राम सुमिरन सह अध्यापक, वृजेश सिंह सह अध्यापक, आशीष जरावर सह अध्यापक, शैलेश यादव सह अध्यापक, शिशिर वर्मा सह अध्यापक,
गोबर्धन चौहान विद्द्यालय समित
अध्यक्ष, क्रांति मिश्र समाजिक कार्यकर्ता, श्यामकरन चौहान,पंडित रामजीवन मिश्र
दुर्गेश अवस्थी, रमेश पाल् नवल, किशोर विश्वकर्मा, विशाल पोरवाल, माला गौतम आदि काफी अभिभावक गण उपस्थित रहे।
बहराइच,मिहिपुरवा! तहसील मोतीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली (1-8) में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक की गई। बैठक में अभिभावक व शिक्षकों के बीच आपसी विचार-विमर्श कर विद्यालय के विकास व बच्चों में गुणवत्ता शिक्षा देने की बात कही गई। अभिभावकों ने बैठक में बच्चों को समय पर भेजने की बात कही। विद्यालय के शिक्षक ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को लेकर संकल्प लिया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने व साफ-सुथरे पोशाक पहनाकर स्कूल भेजने का सुझाव दिया। शिक्षकों ने अभिभावकों को सरकारी विद्यालय के प्रति सकारात्मक सोच के साथ बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने एवं बच्चों के एडिमीशन रजिस्ट्रेशन हेतु उपस्थिति अभिभावकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रवण कुमार सिंह शंकुल प्रभारी(प्रधानाध्यापक),अरुण अरुण मिश्रा सह अध्यापक,अरुणकुमार सिंह सह अध्यापक, सर्वजीत पाठक सह अध्यापक, कमलेश पाण्डेय सह अध्यापक, मगन बिहारी सिंह सह अध्यापक, राम सुमिरन सह अध्यापक, वृजेश सिंह सह अध्यापक, आशीष जरावर सह अध्यापक, शैलेश यादव सह अध्यापक, शिशिर वर्मा सह अध्यापक,
गोबर्धन चौहान विद्द्यालय समित
अध्यक्ष, क्रांति मिश्र समाजिक कार्यकर्ता, श्यामकरन चौहान,पंडित रामजीवन मिश्र
दुर्गेश अवस्थी, रमेश पाल् नवल, किशोर विश्वकर्मा, विशाल पोरवाल, माला गौतम आदि काफी अभिभावक गण उपस्थित रहे।