जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार
उत्तर प्रदेश जिला लखीमपुर खीरी इस वक्त की बिग ब्रेकिंग आ रही है
शारदा नदी ने मचाई तबाही गांव और विद्यालय पूरा ही समा गया नदी में
ग्रामीणों की बढ़ रही है मुश्किलें
फूलबेहड़ के क्षेत्र में शारदा नदी ने मचाई तबाही
आज सुबह प्राथमिक विद्यालय मानपुर करदहिया मानपुर को काटन आगोश मैं ले लिया
धीरे-धीरे पूरा भवन काटन समा गया
आपको बताते चा लेने मंगलवार को ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कटन प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए बीएसए प्रवीण तिवारी को टेलीफोन के जरिए करदहिय मानपुर से पीएस शंकरपुर में शिफ्ट करने के दिए थे निर्देश इसके बाद पीएस काराडाहिया मानपुर के बच्चों को पीएस शंकरपुर मैं शिफ्ट कर दिया था