रुपईडीह ,गोंडा ब्लॉक मुख्यालय रुपईडीह पर ग्राम रोजगार सेवकों ने सामूहिक रूप एकत्रित हुए तथा अनशन एवं सामूहिक इस्तीफा के विषय पर चर्चा हुई जिसके क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव तिवारी ने बताया कि सामूहिक इस्तीफा एवं अंश न पर संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त श्रम रोजगार गोंडा ने संगठन के कुछ पदाधिकारी को फोन करके मुख्यालय बुलाया गया और जो मांगे थी उसे पर गहन से चर्चा हुई जिससे आईडी पासवर्ड मनरेगा अभिसरण सहित चार मांगों पर सहमत बनकर आदेश जारी कर दिया गया उक्त विषय पर उपायुक्त श्रम महोदय ने इसी माह में भुगतान करने को कहा तथा मनरेगा में तेजी लाने के लिए भी सख्त निर्देशित किया ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव तिवारी व महामंत्री रविंद्र कश्यप ने समस्त रोजगार सेवकों को इस चर्चा पर बताया तथा अंशन एवं इस्थिपे को समाप्त करने के लिए कहा गया जिसमें 70 के सापेक्ष में 68 रोजगार सेवक मौजूद रहे जैसे जीवनलाल मौर्य रेनू नेहा श्रीवास्तव ममता राजकुमार पवन तिवारी रामचरित्र विपिन कुमार राकेश कुमार तिवारी राम मोहन वर्मा गोपाल उपाध्याय विपिन कुमार अनिल तिवारी बंटी बबलू शुक्ला अंकित हंस अखिलेश पांडे दीपक विशाल श्रीवास्तव रक्षारामआदि लोग उपस्थित रहे ।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...