*सावन मे के पहले दिन ही बड़ी वारदात*
*विशेष समुदाय के लोगो ने की शिव की सवारी नंदी की हत्या*
बहराइच! जिले के टिकोनी बाग चौकी के ग्राम अगापुरवा में कुछ विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सावन के पहले दिन ही शिव मंदिर के सामने भगवान शंकर की सवारी नंदी को उतारा मौत के घाट उतार दिया गया। शिव मंदिर के सामने हुई घटना से हिंदुओं में आक्रोश फैल गया। मौके पर जिला गौ रक्षा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद अमर शुक्ला ने बताया कि 17 तारीख को भगवान शिव जी के मंदिर का उद्घाटन होना है,आज सावन का पहला दिन भी है आज पहले दिन ही हमारे नंदी बाबा को भाला मार कर निर्मम हत्या कर दी जा रही। हम हिंदुओं को आगाह करने का काम कर रहे हैं ये लोग आये दिन हमारे हिंदू धर्म के लोगो के साथ ये कृत क्यों होते अमर शुक्ला ने यह भी कहा की जब मै मौके पर पहुंचा तो यहां पर हमारे कार्यकर्ताओं से डॉक्टर साहब कहते है कि ये हत्या नही है, वो भी बिना किसी जाँच के, और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अशब्द भाषाओ का प्रयोग करते है। ग्रामीणों की मांग है कि मौके पर डीएम साहब आये उनके सामने नंदी का पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाए । मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सीओ संतोष कुमार सिसोदिया व बजरंग दल कार्यकर्ता से बात चीत की वही वारदात को देख गुस्साए लोगों ने प्रशासन की बात मानने से इन्कार कर दिया। वही बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख अमर शुक्ला व अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद शुभम पंडित के द्वारा समझाया गया ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद समझाने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन खत्म करके अपराधियों के खिलाफ मांग करते हुए प्रदर्शन खत्म किया। मौके पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता व गांव के नव युवक मौजूद रहें।