उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुरआज महानगर शाहजहांपुर के मोहल्ला बाबू ज़ई से पूर्व सभासद पति श्री गुलजार उर्फ मुन्ना को भाजपा सरकार और भाजपा सरकार के नेताओं के दबाव में थाना चौक कोतवाली में धारा 120 बी के तहत फर्जी मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया….!
सूचना मिलने पर सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों और दल बल के साथ चौक कोतवाली पहुंचे और चौक कोतवाली का घेराव कर गुलजार उर्फ मुन्ना के रिहाई के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया….!
और पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसपी सिटी, सीओ सिटी, नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया की परिवार वालों से प्रार्थना पत्र दिलवा दीजिए इस पर हम जांच अधिकारियों को बदलकर जांच करवाएंगे और 169 की कार्रवाई कर निर्दोष साबित होने पर जेल से बगैर जमानत रिहा करवा दिया जाएगा…!
इस आश्वासन के साथ धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया….! संवाददाता बैभव सिंह लोकेशन शाहजहांपुर इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल