आज हम सब नारी सम्मान का फारम भरा रहे हैं ।
हम चाहते हैं कि और तेजी से और एक जुट होकर नारी सम्मान के लिए कार्य करें हमारे कांग्रेस पार्टी के जाबांज सिपाहियों ऐसा सम्मान करो कि हमारे इस धौहनी बिधानसभा क्षेत्र कि तस्वीर भोपाल ही नहीं दिल्ली तक दिखाई दे तब जाकर हमारे श्री राहुल गाँधी जी सोनिया गाँधी जी प्रियंका गाँधी जी आदरणीय खडगे जी आदरणीय कमलनाथ जी का सर गर्व से ऊचा हो जाये इस तरह का हमारे साथियों द्वारा नारी के सम्मान के लिए लडाई लड रहे है उनका हक दिलाने का।
मै विमल जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी कुशमी विधानसभा क्षेत्र धौहनी