*लखनऊ के मेजबान होटल बांस मंडी पुराना आंटियों,।

*लखनऊ के मेजबान होटल बांस मंडी पुराना आंटियों,।

 

लखनऊ,।

के मेजबान होटल में अखिल भारतीय पत्रकार एशोशिएशन संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र मिश्रा, महिला मोर्चा की मेहनती ,सोनिका मिश्रा,व सभी पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया लोगों को जोड़ा गया। वही मान्य देनेश शर्मा जी ने पत्रकारों के उपर जो घटनाएं होती आ रही है व फर्जी तरीके से बिना चाच पड़ताल। किये उपर कार्यवाही कर दी जाती है वहीं झूठे मुकदमे में फंसाया जाता है। आज पत्रकारिता की गरिमा को उपर करना है इसको गिरने नहीं देना अच्छा कार्य करके पत्रकारिता को और ऊंचाई तक पहुचाना है। संगठन कोई भी सबको एकता रखनी चाहिए संगठन का मतलब है एकता एक परिवार का हिस्सा। वही लोगों के साथ अपने संगठन के पद अधिकारी के कोई भी सम्सिया आए तो उसके साथ खड़े रहना पीछे नहीं हटना है।

आज पत्रकारिता को पत्रकार को वजह यही है जो अपने संगठन अपने पत्रकार भाईयों में एकता नहीं हम सबको एकता बनाकर चलना है। डरके नहीं डटके सामना करना है जिस तरह। सात लकड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता उसि तरह एकता मजबूत होगी तो कोई भी तोड़ नहीं पाएगा,। लखनऊ से नबी अहमद सलमान की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,,,,,,,।

Related posts

Leave a Comment