जनपद लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर
विकासखंड बिजुआ ग्राम पंचायत रामापुर मैं बने अस्थाई गौशाला आज बना कब्रगाह
आज और साले के अंदर एक साथ 10 जानवर मरे जिसके चलते गौशाला के अंदर लगातार ऐसे ही प्रतिदिन जानवर मर रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा हम आपको बता दें कि यहां की प्रधान शालीमा बेगम हैं और यहां के सचिव सतीश चंद्र वर्मा हैं और यहां की लेखपाल श्रीमती शिल्पा सिंह है लेकिन देखने वाली या बात है की गौशाला के अंदर कोई व्यवस्था ना होने के कारण प्रतिदिन जानवर मरते रहते हैं और प्रशासन को कानो कान खबर नहीं होती आज रात्रि के समय लगभग 10 जानवर मरे या सूचना पाकर पत्रकार भाई पहुंचे तो प्रधान पति के द्वारा पत्रकारों को गौशाला के अंदर नहीं जाने दिया गया और ना ही अंदर की कवरेज करने दिया गया और उनको गेट पर से ही घुमा दिया गया क्योंकि यहां पर घोटाले इतने ज्यादा हो रहे हैं कि जब पत्रकार भाई अंदर जाएंगे तो अंदर हकीकत दिखाने का प्रयास करेंगे इसीलिए यहां के प्रधान पति पत्रकारों को अंदर नहीं जाने दिया और ना ही गेट खोला योगी सरकार के द्वारा चलाए गए गो आश्रय स्थल जिसमें लाखों रुपए की लागत से बनाए जाते हैं और उन पर लाखों रुपए खर्च करके जानवरों की देखभाल की जाती है फिर भी ग्राम प्रधानों के द्वारा घोटाले पर घोटाला किया जाता है और जानवरों को हरा चारा तक नसीब नहीं होता इसीलिए गौशाला के अंदर घुट घुट कर मर रहे जानवर
आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला लखीमपुर ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट