ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

लखीमपुर खीरी धौराहरा क्षेत्र के ब्लॉक ईसानगर मामला आवासों में लाभार्थियों द्वारा जानकारी दी गई है ग्राम प्रधान 20,000 से लेकर 25000 तक रुपए ले लेते हैं लाभार्थी की जुबानी इस न्यूज़ में दिखाई गई है अधिकारियों से अनुरोध है तुरंत ही इस पर कड़ा एक्शन लिया जाए

यज्ञराज मौर्य

तहसील रिपोर्ट

यह मामला ग्राम सभा कमना का है जो विकासखंड ईसानगर के अंतर्गत आता है यहां पर ग्राम प्रधान चंद्रावती मौर्य के द्वारा आवास प्राप्त लाभार्थियों से 15000 से लेकर 25000 तक जिस लाभार्थी से जैसे बना उस तरह से अवैध वसूली प्रधान पुत्र अरुण मौर्य के द्वारा कराई गई जब की पूरी ग्राम सभा में 2022 व 23 में कुल 67 आवास आए हुए थे आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रधान के द्वारा कितनी धन उगाही कराई गई है

Related posts

Leave a Comment