यूपी के गोंडा से आ रही बड़ी खबर आपको बताते चलें कि गुड लक प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
G. P. L
आयोजक. मितुल पांडे, रोहित श्री वास्तव, संजय पांडे, मकसूद भाई, सहिद भाई, प्रदीप
मैच Ipl के तर्ज़ पर कराया जा रहा है
लीग का यह तीसरा साल है
मैच.28.05.2023 से लगातार चल रहा है जिसमे कुल 35 मैच होने थे 33 मैच हो चुके हैं.
आज का प्ले ऑफ का पहला मैच राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया जिसमे कोलकाता की जीत हुई
दूसरा मैच देल्ही और गुजरात के बीच खेला गया जिसमे देल्ही की शानदार जीत हुई
कल देल्ही और राजस्थान के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा , जीती हुई टीम 18.6.2023 को कोलकाता से फाईनल खेलेगी,, आई मकसूद जी ने क्या कुछ कहा जानते हैं, गोंडा से कैमरा मैन मोहम्मद आरिफ के साथ डॉ0कल्प राम त्रिपाठी की खास रिपोर्ट,,