ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
पत्रकार प्रदीप मौर्य की खास रिपोर्ट
15/06/23 को
डिजिटल वर्ल्ड फाउंडेशन की तरफ से ग्राम पंचायत मोगरिहा ब्लाक शिवपुर डिस्ट्रिक्ट बहराइच में, कुमारी शिवानी पिता मुरली जी की लड़की का शादी समारोह संपन्न कराया गया, संस्था की तरफ से बहुत सारा उपहार दिया गया जिस के चीफ गेस्ट श्रीमान सार्थक महिंद्रा , श्रीमान राहुल सिंह उपस्थित रहे ,शादी समारोह संचालक श्रीमान दिलीप मौर्य ,श्रीमान मनोज मौर्य श्रीमान अहमद जी, धर्मेंद्र सर शैलेश जी ,नंदनी सभी टीम लीडर एंड डिजिटल वर्ल्ड ऑल मेंबर और भारी जनसंख्या अधिक मात्रा में सभी लोग पहुंचकर शादी समारोह संपन्न कराया गया
पत्रकार प्रदीप मौर्या की खास रिपोर्ट