*उत्तर प्रदेश की राजधानी । लखनऊ*

*उत्तर प्रदेश की राजधानी । लखनऊ*

में सुविल कोर्ट में पेशी पर आए हुए मुलजिम पर वकीलो‌ के भेस में आकर मारी गोली जहां एक तरफ अतीक अहमद को जब मारी गई थी गोली तो पत्रकार के भेस शातिर अपराधी आए थे वहीं आज वकीलो‌ का काला कोर्ट पहन कर चलाई गोली ,मौके पर हुई मौत कचैरी में मची भगदड़।

इस वारदात को लखनऊ के सिविल कोर्ट परिसर में अंजाम दिया गया है।

मृतक पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का कुख्यात माफिया संजय जीवा है । गोली लगने पर संजीव जीवा की मौके पर हुई मौत इस वक्त गोलीकांड में एक बच्ची को भी गोली लगी है संजीव जीवा पर 22 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज थे ।

वही बिजेपी नेता बृहामदत दिवेदी की हत्या में भी सजय‌ का। नाम आया था कृष्णानंद राय की हत्या में भी आरोपी था।

संजीव मुन्ना बजरंगी को अपना रोल मॉडल मानता था इसके अलावा वह कई दूसरे मामलों में अभियुक्त था, घटनास्थल पर इस समय भारी पुलिस बल मौजूद है ।

 

हत्यारों की खोज बीन के लिए पुलिस टीम लगा दी गई ।

 

वही कहीं न कहीं सवाल उठता है ,हर किसिके पेशे को बदनाम करने की शाजिश की जा रही है।
अब देखना ये है क्या संजीव जीवा,को मौत के घाट उतारने वाले शूटर को ढूंढ पाएगी पुलिस क्या पकड़ पाएगी संजीव जीवा के हत्यारों को,।

*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*नबी अहमद

Related posts

Leave a Comment