लखनऊ
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में नही थम रही आपराधिक घटनाएं।
सरेशाम घर मे घुस कर 3 लूटेरों ने बंधक बना कर बुज़ुर्ग दम्पति संग की लूट।
बुज़ुर्ग के गले पर चाकू लगाकर हीरे की अंगूठी,सोने की अंगूठी व ब्रेसलेट लूटा।
चाकू की नोक पर जान से मार देने की धमकी के साथ अलमारी का लॉकर खोलकर 15 हज़ार रुपये भी लूटे।
सरेशाम बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देकर लूटेरे फरार।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस लकीर पीटती आई नज़र।
SHO ठाकुरगंज से नही सम्भल रही थाने की कमान।
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के घासमंडी बाबा बालकपुरम इलाके की घटना।।