*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद श्रावस्ती*
जनपद श्रावस्ती के थाना हरदत्त नगर गिरंट के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीट कहना के पास नहर में नहा रहे कई बच्चों में करीब एक बच्चा 16 साल का नाबालिक बच्चा सरयू नहर में नहा रहा था अज्ञात कारणों से नहर में डूब गया जिसके दूसरे दिन काफी तलाश करने पर कड़ी मशक्कत के बाद लड़के का डेड बॉडी नहेर से निकाल लिया गया है प्रशासन अपनी कार्यवाही में जुटी है कार्रवाई करने के बाद इस मामले में क्या मोड़ आता है यह एक जांच का विषय है। वहीं दूसरी ओर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।,
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*