ब्रेकिंग अपडेट….
विकास पटेल की मौत के लाईव तांडव का वीडियो आया सामने,
लाइव वीडियो में करीब आधा दर्जन दबंग मृतक युवक विकास पटेल से मारपीट करते दिख रहे है,
दबंगो से जान बचाने के लिए मृतक युवक विकास ने गंगा नदी में लगाई छलांग,
नदी में भी डंडे और पत्थर बरसते दिख रहे है बेखौफ दबंग,
दबंगो के खौफ से गहरे गंगा नदी के पानी में चला गया मृतक विकास पटेल,
गंगा नदी में डूबते हुए दिखाई पड़ रहा मृतक विकास पटेल,
आप भी देखिए किस तरह से प्रतापगढ़ में दबंगो का दबंगई हो रही है,
नदी में भी डंडे और पत्थर दबंगो द्वारा बरसाए जा रहे है,
दबंगो को कानून का जरा भी खौफ नहीं है,
तस्वीरों से साफ तौर पर देखा जा सकता है दबंग किस कदर बेरहम है,
घटना के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात दबंगो पर दर्ज किया है हत्या का मुकदमा,
मृतक युवक विकास ने दबंगो को गंगा में नहाने से किया मना तो पिटाई करने लगे थे दबंग,
गंगा नदी में नहाने के दौरान कोई हादसा ना हो इसलिए दबंगो को गंगा नदी में नहाने से मना कर रहा था मृतक विकास,
दबंगो से गंगा घाट पर नहाने की बात कर रहा था दबंग,
लेकिन दबंगो को यह बात नागवार गुजरी,
जिसके बाद युवक की आधा दर्जन दबंग जमकर पिटाई करने लगे,
वहीं परिजनों ने दबंगो पर लगाया था पिटाई कर गंगा में फेकने का आरोप,
पूरा मामला मानिकपुर थाना के करेटी घाट का था,
हत्या को लेकर गांव में तनाव है, पुलिस बल भी तैनात कर दिया है,
बाइट —- मृतक की पत्नी