*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला कला से बड़ी खबर।
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला कला में अज्ञात कारणों से लगी आग दो घर जलकर हुए खाक 12 मई 2023 दिन शुक्रवार बीती रात करीब 12:00 से 1 बजे के बीच में घर में सो रहे संतराम पुत्र बाबू ने देखा कि अचानक मेरा घर जल रहा है और देखते ही देखते उसी में मोटरसाइकिल पानी का इंजन चारपाई आदि तमाम चीजें रखी हुई जलकर खाक हो गई और संतराम ने जब सामान निकालने का प्रयास किया तो उसका सर भी जल गया ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर को सूचना दिया मौके पर 112 नंबर आई और आश्वासन दिया और फायर ब्रिगेड को बुलाने की भी बात कही तब तक आग बुझ चुकी थी और उसी में एक मवेशी भी झुलस गई और उसी के बगल में राजकरन मौर्या का गौशाला बना हुआ था जिसमें मवेशी बांधे जाते थे किसी तरह आनन-फानन में गांव की मदद से मवेशियों को निकाल लिया गया और साथ ही में राजकरन मौर्या का भी पशुपालन गौशाला जल गया जिसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित हल्का लेखपाल को दिया गया है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*