बहराइच के लेजर रिसॉर्ट में लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल से आए गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर अभय वर्मा बहराइच के डॉक्टर से किया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तहत प्रोग्राम.
आपको बता दे की लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल से आए हुए गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉ अभय वर्मा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तहत बहराइच के डॉक्टरों के संग मीटिंग का आयोजन किया और बताया कि आज के समय में गैस के पेशेंट 90% से ऊपर हैं उसका सीधा रीजन कि उनके खान पियन और उनके लाइफस्टाइल के परिवर्तन होने के कारण अत्यधिक है और कहा अगर गैस से निजात पाना है तो चीनी मैदा को कम करना होगा और मोटे अनाज का सेवन करना होगा हर व्यक्ति को अपने लाइफस्टाइल को बदलना होगा और कहा सुबह उठकर कम से कम आधे घंटे मॉर्निंग वॉक करना होगा रिफाइंड को बिल्कुल त्यागना होगा तभी गैस से निजात मिल सकता है..
और उन्होंने कहा कि गैस एवं लीवर से संबंधित जितने भी इलाज हैं जो कि बाहर होते थे वह सारा इलाज अब लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में उपलब्ध है अब यहां के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सददन ख़ान ब्यूरो चीफ बहराइच