*लखनऊ मखदूम शाहमीना शाह दरगाह , मेडिकल कॉलेज लखनऊ **।

*लखनऊ मखदूम शाहमीना शाह दरगाह , मेडिकल कॉलेज लखनऊ **।

*लखनऊ के मखदूम शाहमीना शाह में कराया गया रोजा इफ्तार जहां पीर ज्यादा रूफी बाबा अपने सभी कमेटी के* लोगों के साथ हर साल खूब धूम धाम से इसि तरह हर साल नमाजियों और रोज दारो को और शाहमिना शाह की दरगाह पर आए हुए लोगों को इफ्तार की दावत पर बुलाते रहते हैं आखिरी रोजे‌ को भी दावतें रोजा इफ्तार की दावत में आए सभी लोग ने अल्लाह पाक का शुक्र अदा और पीर जादा रूफी बाबा का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया वहीं लोगों ने दुआ की अल्लाह पाक से रमजान मुबारक महीना अलविदा कह रहे हैं हम सबके गुनाह माफ करये और हर साल हम सबको रोजे रखने की और पांच वक्त की नमाजो का पाबंद करे खूब शा कुशल सुकून शान्ती अमन के साथ रुफी बाबा पीर जादा ने अलविदा की नमाज कराई किसि भी तरह की नमाजियों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी =============

 

*लखनऊ से क्राइम ब्यूरो नबी अहमद की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*

**हम दिखाते हैं वहीं जो होता है सही चैनल को लाईक और शेयर करे*

Related posts

Leave a Comment