गोंडा कि खास खबर ,आज जनपद गोंडा में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री एमo अरून्मोली अपर संख्यकी अधिकारी योगेंद्र चौहान जी, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के, जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय,फील्ड आफीसर दीपक सैनी, कृषि सहायक विकास अधिकारी एवं राजस्व विभाग राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल करुणेश कुमार मौर्य जी ने फसल कटाई प्रयोग ग्राम पंचायत नरौरा भर्रा पुर न्यायपंचायत मिश्रौलिया बाबू राम ब्लाक इटियाथोक में करवाया ll
भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय जी ने बताया कि, गोंडा जनपद में खरीफ -2022 में 21506
किसानों ने कुल रुपये 9977496.1 की धनराशि प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करवाया था,
जिनमें से 9786 किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में रुपये 30829927.82 की धनराशि किसानों के खाते में डिजिक्लेम माड्यूल के सहयोग से भेजी जा चुकी है,
कृषि विभाग इटियाथोक ब्लॉक के कृषि सहायक विकास अधिकारी, श्री जगदीश प्रसाद जी प्राविधिक सहायक श्री अंकित कुमार व आशीष कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।संवाददाता ऋषभ मिश्रा