योगी बाबा के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते जनपद के प्रशानिक अधिकारी
घायल गोवश घंटो पड़ा रहा रोड पर, जनपद के मान्यनियो ने नही उठाए फोन तो किसी ने झाड़ा अपना पल्ला
हाथरस। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक गोवश को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसकी प्रात सूचना मिलने पर जनपद के गो सेवक मौके पर आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर क्षेत्र के ओडपुरा रोड विंदावन गार्डन के सामने एक गोवश को देर रात्रि अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसकी सूचना प्रात जनपद के गो सेवक पंडित विशाल शर्मा व राहुल उपाध्याय को दे जाने पर वह मौके पर पहुंच गए और घायल गोवश का प्राथमिक उपचार कराया। मगर घायल गोवश को गौशाला पहुंचाने के लिए जिले के तमाम अधिकारियों व सासद विधायको व पूर्व सांसद को फोन मिलाने के बाद भी किसी वाहन का इंतजाम नही हो पाया। सदर कोतवाली पुलिस की मदद व गो सेवको ने आपने दम पर गोवंश को गौशाला पहुंचाया।