हाथरस:- अमृत सरोवर तैयार होने के बाद प्रधान करा रहाअमृत सरोवर में से जेसीबी से मिट्टी खनन
आपको बतादे कि पुरा मामला जनपद हाथरस के विकास खंड मुरसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमानपुर में बना हुआ अमृतसरोवर का है
अमृतसरोवर योजना पर उत्तर प्रदेश सरकार लाखों रुपए खर्च कर ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर पार्क बना रही है
वही जनपद हाथरस के विकास खंड मुरसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमानपुर में अमृत सरोवर पुरी तरह सही बना हुआ है
गुमानपुर के प्रधान सुनीता देवी, प्रधान पति योगेन्द्र प्रजापति और मनरेगा मैठ व सहयोगीयो द्धारा अमृत सरोवर में से मिट्टी खनन करा रहे हैं जिसकी प्रशासन को कानो कान खबर नही है
अमृत सरोवर में से जे सी बी और टेक्टरो द्धारा मिट्टी काटकर बेची जा रही है
यह प्रधान सरकार की योजना को पलीता लगा रहा है
लोगों द्धारा बताया कि अमृत सरोवर में से जे सी बी द्धारा मिट्टी काटकर चुर्री फैक्ट्री, पटाखा फैक्ट्री , प्लाटो, खेतो में मिट्टी डाली जा रही है लगभग अब तक लाखो रुपये की मिट्टी बेची जा चुकी है और रात में जेसीबी व टैक्टरो द्वारा मिट्टी काटकर बेची जारही है
और बताया प्रधान का साथ दबंग लोग दे रहे हैं इसलिए गाँव का कोई व्यक्ति कुछ नहीं कहता है
आइये सुनते हैं क्या कुछ कहा व्यक्तियों ने-
हाथरस से ब्यूरो चीफ अर्जुन सिंह की खास रिपोर्ट