न्यूज फ्लैश अयोध्या
हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी स्थान से 7 कलस में भेजी जा रही है मिट्टी अयोध्या धाम से अमरावती से 107 फीट का हनुमान मंदिर जो है उसी की पूजन हेतु के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और महंत राजू दास द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें
महाराष्ट्र सरकार में 12 मंत्री 13 सांसद और 45 विधायको के अलावा शिवसेना के करीब 70 प्रमुख नेता अयोध्या में मौजूद लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और हनुमान जी के जोरदार नारे लगे जय मां भवानी के लगे जय श्री राम के लगे जय कारा श्रद्धालुओं द्वारा श्री राम प्रभु का दर्शन किया अयोध्या हनुमानगढ़ी महंत राजू दास