🌹🌹 जय माता दी 🌹🌹
नवरात्रि के पावन दिवस पर यनि आज दिनांक 27 , 3 , 2023 को ग्राम महुआ गांव में श्रद्धेय स्वर्गीय श्री तिलक राज सिंह जी पूर्व सांसद के बड़ी सुपुत्री सुश्री तारा सिंह जी का आगमन हुआ और गांव के बहुत लोगों से घर में जा जाकर मिलीं एक परिवारिक जैसा स्नेह देखने को मिली लोग सुश्री जी को बताने लगे की आपके पापा जी का लोगों के बीच में आना जाना बना रहता था एवं लोगों के समस्याएं भी सुनकर समस्या हल कर देते थे लोगों से परिवार जैसा नाता बनाए थे बहुत ही उदार प्रवृत्ति के थे
जो आज आपके आ जाने से आपके पापा के साथ बैठने जैसा लग रहा है आपके पापा जैसा छवि आप हमें परिपूर्ण वही लोकप्रियता वही मिलनसार
सुश्री तारा सिंह जी बोली आप लोगों का स्नेह पाकर आज हम प्रफुल्लित हो गई हूं आप हम पर अपना बहन बिटिया मानकर हम कृपा आशीर्वाद बनाए रखें इससे बढ़कर और हमारे लिए कुछ नहीं है यही हमारा सौभाग्य है आपके बीच में हमारा आना जाना बना रहेगा जो कुछ हम से हो सकेगा उस सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगी
इसके बाद सभी से आशीर्वाद लेकर दूसरे गांव जाने के लिए प्रस्थान हो गई
उस परिवारिक स्नेह लगाव को हम सादर प्रणाम करता हूं🙏
मिलने वाले सभी लोगों का फोटो👇